आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अवनीत कौर की पोस्ट को इंस्टाग्राम पर लाइक क्या कर दिया, ये एक नेशनल खबर बन गई और अब इस खबर के साथ कोई ना कोई नया शख्स जुड़ता जा रहा है। विराट ने इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम का हवाला देते हुए कहा था कि उन्होंने गलती से अभिनेत्री अवनीत कौर की पोस्ट को लाइक कर दिया था लेकिन अब इस घटना के कुछ दिनों बाद, बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य इस विवाद में घुस चुके हैं।
वैद्य ने सार्वजनिक रूप से विराट कोहली का अपमान तो किया ही लेकिन उन्होंने उनके फैंस को भी जोकर तक कह दिया। इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल वैद्य ने विराट कोहली के फैंस का मज़ाक उड़ाया और एक नोट साझा किया जिसमें लिखा था, "विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं।"
राहुल वैद्य ने ये भी कहा कि कोहली की पीआर टीम ने उनके खिलाफ कैंपेन की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि उनकी बहन और पत्नी दिशा परमार, जिनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है, भी ट्रोल हो रही हैं। वैद्य ने विराट कोहली के फॉलोअर्स और फैंस को उनके व्यवहार के लिए "जोकर" कहा और तकहा कि वो अपनी आलोचना केवल उन पर केंद्रित करें न कि उनके परिवार पर।
New story by Rahul Vaidya.
— (@SelflessCricket) May 5, 2025
Virat Kohli fans are jokers and most toxic, even a normal guy knows that, and a superstar like Rahul Vaidya too. pic.twitter.com/AuR2Gte6FC