Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस बड़े दिग्गज को भारत- श्रीलंका टी- 20 सीरीज से बाहर का दिखाया गया रास्ता, फैन्स के लिए सरप्राइज

15 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी- 20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। थिसारा परेरा टी- 20 टीम की कप्तानी संभालेगें तो वहीं महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टी- 20 सीरीज के

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 15, 2017 • 19:25 PM
भारत बनाम श्रीलंका
भारत बनाम श्रीलंका ()
Advertisement

15 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी- 20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। थिसारा परेरा टी- 20 टीम की कप्तानी संभालेगें तो वहीं महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टी- 20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है।

 हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

Trending


मलिंगा को टीम में शामिल कर करके श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने ये जता दिया है कि भविष्य के प्लान में इस गेंदबाज की जगह अब टीम में नहीं बन रही है। गौरतलब है कि मलिंगा अपनी यॉर्कर से बड़े से बड़े बल्लेबाजो को नानी याद दिलाने में महारत हासिल कर रखी थी।

लसिथ मलिंगा का फॉर्म हाल के दिनों में कोई खास नहीं रहा था जिसके कारण ही श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने अपने सफल गेंदबाज को दरकिनार कर दिया है। मलिंगा ने अपने करियर में 68 टी- 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 90 विकेट चटका पाने में सफलता पाई है। 

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी- 20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार है►

थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल पेरेरा, दानुस्का गुनाथिलका, निरोशान डिकवेल (विकेटकीपर), असला गुणाराते, सदेरा समरविक्रम, दसन शानाका, चतुरंगा डे सिल्वा, सचित पाथरीना, दानजया डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्व फर्नांडो, दुश्मंथा चमेरा


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS