Advertisement
Advertisement
Advertisement

Weather Update Match 35: श्रीलंका Vs साउथ अफ्रीका, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

28 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में रिवरसाइड स्टेडियम में आज श्रीलंका का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। विश्व कप के अंतिम-4 में बने रहने के लिए श्रीलंका को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार होगी।  1996 की विजेता

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat June 28, 2019 • 13:10 PM
Weather Update Match 35: श्रीलंका Vs साउथ अफ्रीका, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ? Images
Weather Update Match 35: श्रीलंका Vs साउथ अफ्रीका, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ? Images (Twitter)
Advertisement

28 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में रिवरसाइड स्टेडियम में आज श्रीलंका का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। विश्व कप के अंतिम-4 में बने रहने के लिए श्रीलंका को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार होगी। 

1996 की विजेता इस समय अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। उसके हिस्से दो जीत हैं और दो मैच उसके ऐसे रहे हैं जो बारिश के कारण रद्द कर दिए गए थे। इस मैच में अगर वह दक्षिण अफ्रीका को मात दे देती है तो दो अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगी। 

Trending


इसके लिए श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि वह उसी तरह का प्रदर्शन करे जिस तरह का उसने इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम ने 233 रनों के लक्ष्य को भी बचा लिया था। इस जीत में अनुभवी लसिथ मलिंगा का अहम योगदान रहा था। एक बार फिर उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। 

मौसम अपडेट

श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच मैच चेस्टर ली स्ट्रीट में होना है। ऐसे में इस मैच के दौरान शुरूआत में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बाद में मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है।

संभावित प्लेइंग XI

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, अविष्का फर्नांडो, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, धनंजय डी सिल्वा, इसुरू उदाना, नुवान प्रदीप और लसिथ मलिंगा।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, फाफ डू प्लेसी, रेसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर, लुंगी एन्गिडी और कगिसो रबाडा।


Cricket Scorecard

Advertisement