IND v SA: Elgar’s 185, Jansen’s unbeaten fifty pushes South Africa into ascendancy against India (Image Source: IANS)
South Africa:
![]()
जोहानसबर्ग, 3 मई (आईएएनएस) दक्षिण अफ़्रीका 2024-25 की गर्मियों में श्रीलंका और पाकिस्तान की पुरुष टीम की मेज़बानी करेगा जबकि दक्षिण अफ़्रीका की महिला टीम इस दौरान घर पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलेगी। नवंबर 2024 से जनवरी 2025 की इस अवधि के दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे, जिसमें पांच टेस्ट मैच शामिल होंगे।