Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: लियाम लिविंगस्टोन 'द फ्रीक', एक हाथ से ही जड़ दिया छक्का

Somerset vs Lancashire: लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। लियाम लिविंगस्टोन वो नाम जो टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले सभी टीमों में अपना खौफ भर रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 27, 2021 • 12:11 PM
Cricket Image for T20 Blast 2021 Liam Livingstone Monster Six Watch Video
Cricket Image for T20 Blast 2021 Liam Livingstone Monster Six Watch Video (Liam Livingstone (Image Source: Google))
Advertisement

Somerset vs Lancashire: लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच T20 ब्लास्ट 2021 में खेले गए मुकाबले में एक बार फिर लियाम लिविंगस्टोन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की है। लंकाशायर के लिए ओपनिंग करने आए लियाम लिविंगस्टोन ने 10 गेंदों में ही 25 रन ठोक डाले।

लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी इस छोटी मगर आतिशी पारी में 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन द्वारा लगाया गया एक हाथ से छ्क्का काफी चर्चा में रहा। लियाम लिविंगस्टोन ने ब्रुक्स द्वारा फेंके जा रहे पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर लेग साइड की दिशा में छक्का लगाया।

Trending


लियाम लिविंगस्टोन के इस छक्के को देखकर ऐसा लगा कि उन्हें इस शॉट को खेलने में बिल्कुल भी तकलीफ नहीं हुई। वहीं एक पल को देखने वालों को ऐसा लगा कि शायद उन्होंने गलत शॉट खेल दिया है क्योंकि इस छक्के को लगाने में उन्होंने एक हाथ के ताकत का इस्तेमाल किया था। लेकिन, लियाम लिविंगस्टोन का एक ही हाथ इस छ्क्के को लगाने के लिए काफी निकला और गेंद सीमा रेखा पार कर गई।

वहीं अगर मैच की बात करें तो लंकाशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे। लंकाशायर के कप्तान डेन विलास ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। जवाब में सोमरसेट की टीम ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 7 विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया। 


Cricket Scorecard

Advertisement