बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal Heart Attack)को सोमवार (24 मार्च) सुबह एक मुकाबले के दौरान हार्ट अकैट पड़ा और उन्हें फिलहाल ढाका के सावर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
तमीम सावर में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच खेल रहे थे, इस दौरान उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ। उन्हें शुरूआत में हेलीकॉप्टर से ढाका ले जाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उन्हें बीकेएसपी ग्राउंड से नहीं लाया जा सका। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए फाजिलतुन्नेस हॉस्पिटल ले जाया गया।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ फिजिशियन डॉ देबाशीष चौधरी ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा, “ स्थानीय अस्पताल में उनकी शुरूआती जांच की गई, जिसके बाद दिल में थोड़ी परेशानी का पता चला है। उन्हें हेलीकॉप्टर से ढाका ले जाने की कोशिश की गई लेकिन हेलीपैड तक जाने के रास्ते के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्ज हुआ, जिसके बाद उन्हें वापस लाया गया। बाद में मेडिकल रिपोर्ट्स से पुष्टि हुई कि उन्हें बड़ा हार्ट अटैक आया था। ”
Prayers for Tamim Iqbal & requesting everyone to pray for his quick recovery. May ALLAH Taala gives him strength & courage to make a full recovery as soon as possible. Aameen pic.twitter.com/3gY8rHCFDl
— Athar Ali Khan (@AtharAliKhan97) March 24, 2025