Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान फ्रंट-फुट नो बाल की निगरानी करेगा तीसरा अम्पायर !

11 फरवरी। आस्ट्रेलिया में इस महीने शुरू हो रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के दौरान फ्रंट-फुट नो बाल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। आईसीसी ने एक बयान में कहा है कि भारत तथा वेस्टइंडीज में सफल परीक्षण के बाद इस

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 11, 2020 • 12:54 PM
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान फ्रंट-फुट नो बाल की निगरानी करेगा तीसरा अम्पायर ! Images
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान फ्रंट-फुट नो बाल की निगरानी करेगा तीसरा अम्पायर ! Images (twitter)
Advertisement

11 फरवरी। आस्ट्रेलिया में इस महीने शुरू हो रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के दौरान फ्रंट-फुट नो बाल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। आईसीसी ने एक बयान में कहा है कि भारत तथा वेस्टइंडीज में सफल परीक्षण के बाद इस सिस्टम को इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू करने का फैसला किया गया है, जिसके तहत तीसरा अम्पायर फ्रंट-फुट नो बाल की निगरानी करेगा।

तीसरे अम्पायर को प्रत्येक बाल के बाद यह देखना होगा कि गेंदबाज का अगला पैर सही पड़ा था या नहीं। वह हर गेंद के बाद मैदानी अम्पायर को सही और गलत की जानकारी देगा।

मैदानी अम्पायरों से कहा गया है कि जब तक तीसरा अम्पायर न कहे, वे फ्रंट-फुट नो बाल को लेकर किसी भी प्रकार का निर्णय न दें। मैदानी अम्पायरों के पास हालांकि खेल के दौरान अन्य प्रकार के नो बाल का फैसला लेने का अधिकार रहेगा।

इस तकनीक का इस्तेमाल हाल ही में 12 मैचों के दौरान किया गया। इस दौरान 4717 गेंदें फेंकी गईं और 13 नो बाल नोटिस किए गए। सभी नो बाल को लेकर बिल्कुल सटीक फैसला किया गया।

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन 21 फरवरी से होगा और उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन तथा मेजबान आस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement