Two back-to-back series against India will be Lanka's making, says Nic Pothas ()
कोलकाता, 21 नवंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच निक पोथास का कहना है कि भारत के खिलाफ तीन महीने में दो (एक बार घर में और एक बार भारत में) सीरीज खेलने से श्रीलंका एक बेहतर टीम बनेगी। वर्तमान में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर है और भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है।
इससे पहले, इस साल जुलाई-अगस्त में दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत ने 9-0 से जीत हासिल की थी।
दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप