Advertisement
Advertisement
Advertisement

Under 19 World Cup 2022 : अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 109 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज कर अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट के ग्रुप चरण के मैच के अंतिम दिन सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने पचास ओवर में छह विकेट खोकर 261

IANS News
By IANS News January 23, 2022 • 15:00 PM
Cricket Image for Under 19 World Cup 2022 : अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 109 रन से हराकर क्वार्टर फा
Cricket Image for Under 19 World Cup 2022 : अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 109 रन से हराकर क्वार्टर फा (Image Source: Google)
Advertisement

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज कर अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट के ग्रुप चरण के मैच के अंतिम दिन सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने पचास ओवर में छह विकेट खोकर 261 रन बनाए। टीम ने जिम्बाब्वे की टीम को 262 रन का लक्ष्य दिया था। टीम के कप्तान सुलिमान साफी ने शानदार 118 गेंदों में शतक लगाकर 111 रन की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और 14 चौके शामिल थे। वहीं, खारोटे ने अर्धशतक लगाकर पचास रन बनाए।

Trending


जिम्बाब्वे टीम के गेंदबाज एलिक्स फलाओ ने तीन विकेट झटके, जिसमें सलामी बल्लेबाज बिलाल (2), खारोटे (50) और कप्तान साफी का विकेट शामिल था। वहीं, दूसरे गेंदबाज जैविनोरिया ने लिजाज अहमद (21) और मोहम्मद इशाक (39) का विकेट झटका।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 36.4 ओवर में दस विकेट खोकर 156 रन बनाए। अफगानिस्तान के गेंदबाज खारोटे ने टीम के चार विकेट झटके। जिसमें कप्तान बावा (53), सलामी बल्लेबाज मैथ्यू (0), ब्रयान (14) और डेविड (4) का विकेट शामिल था। वहीं, उन्होंने मिचेल (0) को रन आउट भी किया।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

टीम के दूसरे गेंदबाज हसानी ने दो विकेट चटकाए। जिसमें स्टिवन (9) और जैविनोरिया (1) का विकेट शामिल था। वहीं, तीसरे गेंदबाज नाविद ने भी दो विकेट चटकाए, जिसमें तेंगिकाई (3) और मैकगिनी (4) का विकेट शामिल था।
 


Cricket Scorecard

Advertisement