1 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट फैन्स जल्द से जल्द कोहली और अनुष्का की शादी हो जाने के सपनों में खोए हैं । विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के प्यार की खबरें इन दिनों काफी ज्यादा चर्चित हो रहे हैं। और साथ ही विराट – अनुष्का के बीच हुए कुछ दिन पहल् ब्रेक अप की खबरों ने भी खुब सुर्खियां बटोरी। लेकिन ब्रेक अप के कुछ दिनों बाद ही कोहली और अनुष्का फिर से पैचअप हो गया।
विराट के फैन्स कोहली और अनुष्का के पैच अप हो जाने से सबसे ज्यादा खुश हैं। आपको बता दें कि आईपीएअ 9 के खत्म होने के बाद कोहली और अनुष्का का पैचअप हो गया था. एक वक्त जब कोहली और अनुष्का ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे तो कहा जा रहा था कि कोहली अनुष्का से जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं लेकिन अनुष्का अभी शादी करने में मुड में नहीं हैं और वो ज्यादा से ज्यादा वक्त फिल्मों में देना चाहती हैं। अनुष्का के शादी से मना करने के बाद ही कोहली ने अनुष्का के साथ अपने रिस्ते को खत्म करने का मन मना लिया था।
लेकिन आईपीएल के तुरंत बाद एक बार फिर से कोहली और अनुष्का ने साथ आने का मन बना लिया। लेकिन ये बात किसी को पता नहीं चला कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अनुष्का एक बार फिर से कोहली के साथ आऩे को मजबूर हो गई है।