Advertisement

विराट कोहली ने भी माना, रहाणे के इस फैसले से ही भारत को मिली धर्मशाला में जीत

30 मार्च, धर्मशाला (cricketnmore)। धर्मशाला टेस्ट मैच में टॉस होने से ऐन मौके पहले विराट कोहली कंधे की चोट के कारण खुद का नाम वापिस ले  लिया था। जिसके बाद रहाणे को धर्मशाला टेस्ट के लिए भारतीय टीम का का

Advertisement
विराट कोहली ने भी माना, रहाणे के इस फैसले से ही भारत को मिली धर्मशाला में जीत
विराट कोहली ने भी माना, रहाणे के इस फैसले से ही भारत को मिली धर्मशाला में जीत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 30, 2017 • 01:09 AM

30 मार्च, धर्मशाला (cricketnmore)। धर्मशाला टेस्ट मैच में टॉस होने से ऐन मौके पहले विराट कोहली कंधे की चोट के कारण खुद का नाम वापिस ले  लिया था। जिसके बाद रहाणे को धर्मशाला टेस्ट के लिए भारतीय टीम का का कप्तान नियुक्त किया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 30, 2017 • 01:09 AM

रहाणे की कप्तानी में भारत को 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत मिली। इस जीत के बाद नियमित कप्तान विराट कोहली ने बताया कि रहाणे ने धर्मशाला टेस्ट से पहले एक अहम फैसला लिया था जिसके कारण भारत को जीत मिली। महान दिग्गज ने माना कोहली की जगह रहाणे को बनना चाहिए कप्तान

Trending

आगे क्लिक करके जाने रहाणे ने कोहली के सामने लिया था ये खास फैसला जिसके कारण भारत को मिली थी धर्मशाला टेस्ट मैच में जीत

नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

जिस वक्त कोहली धर्मशाला टेस्ट मैच से  बाहर हुए उसी समय कोहली ने रहाणे से पूछा कि मेरे बदले आप किसी बल्लेबाज को खेलाने चाहते हैं या गेंदबाज को। रहाणे ने सीधे तौर पर विराट से अपनी रणनीति के बारे में बताया और कहा कि वो एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ धर्मशाला टेस्ट मैच में उतरना चाहते हैं।

धर्मशाला टेस्ट मैच में जब रहाणे ने अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खेलाने की बात कही को सभी इस बात को लेकर विचार करने लगे कि किस गेंदबाज को मैदान पर उतारा जाए।

केएल राहुल ने पुजारा के साथ की मस्ती, कहा पुजारा के वाइफ से पूछें ये सवाल: VIDEO

काफी सोच समझने के बाद कुलदीप यादव के नाम पर फैसला हुआ। कुलदीप यादव को धर्मशाला टेस्ट मैच में उतारने के पीछे ये कारण था कि कंगारू की टीम नए गेंदबाज को पढ़ नहीं पाएगी और अपने विकेट फेंक सकती है। धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में बिल्कुल ऐसा ह  हुआ और कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटककर कंगारों की हवा ढ़िली कर दी।

Advertisement

TAGS
Advertisement