Advertisement
Advertisement
Advertisement

लाइव मैच के बीच अंपायर Marais Erasmus से उलझे विराट कोहली, देखें VIDEO

SA vs IND 2021-22: इंडियन क्रिकेट टीम के टेस्ट कैप्टन विराट अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते है, विराट का ये आक्रामक अंदाज कांटे के मुकाबले में और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 12, 2022 • 22:18 PM
Cricket Image for लाइव मैच के बीच अंपायर Marais Erasmus से उलझे विराट कोहली, देखें VIDEO
Cricket Image for लाइव मैच के बीच अंपायर Marais Erasmus से उलझे विराट कोहली, देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

SA vs IND 2021-22: इंडियन क्रिकेट टीम के टेस्ट कैप्टन विराट अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते है, विराट का ये आक्रामक अंदाज कांटे के मुकाबले में और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसा ही देखने को मिला केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भी जब अंपायर मरायस इरासमस(Marais Erasmus) ने मोहम्मद शमी को गेंदबाजी के दौरान डेंजर एरिया पर दौड़ने के कारण चेतावनी दी। 

दरअसल, केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन अफ्रीकी बल्लेबाजी के दौरान जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए, तब ग्राउंड अंपायर मरायस इरासमस ने उन्हें पिच के डेंजर एरिया पर दौड़ने के चलते वार्निंग दे दी। अंपायर की इस चेतावनी के कुछ समय बाद बड़ी स्क्रिन पर शमी की गेंदबाजी का रिप्ले चलाया गया। इस रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि शमी का पैर डेंजर एरिया को टच नहीं हुआ है, यहीं वजह थी, जिसके कारण विराट का पाला हाई हो गया और वो अंपायर से बहस करने नज़र आए। अब विराट का यहीं वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।

Trending


बता दें कि इस घटना के बाद जब शमी के काफी सारे वीडियो देखे गए तो उससे ये बात साफ हो गई कि शमी ने तीन बार बॉलिंग करते समय डेंजर एरिया में पैर गिराया था।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पूरी टीम 223 रनों पर ही सिमट गई। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में भारतीय गेंदबाजी के सामने सिर्फ 210 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेटों के नुकसान पर 57 रन बना लिए है।


Cricket Scorecard

Advertisement