Advertisement
Advertisement
Advertisement

सहवाग ने कमेंट्री के दौरान लिए संजय मांजरेकर के मजे, याद दिलाई रविन्द्र जडेजा संग उनकी ट्विटर वॉर

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर एक बार फिर संजय मांजरेकर ने तीखे सुर दिखाए हैं। सिडनी वनडे के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के दौरान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और...

Advertisement
Virender Sehwag had fun with Sanjay Manjrekar during the commentary reminded him of his Twitter war
Virender Sehwag had fun with Sanjay Manjrekar during the commentary reminded him of his Twitter war (Virender Sehwag and Sanjay Manjrekar)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 28, 2020 • 05:14 PM

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर एक बार फिर संजय मांजरेकर ने तीखे सुर दिखाए हैं। सिडनी वनडे के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के दौरान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) कमेंट्री कर रहे थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 28, 2020 • 05:14 PM

सहवाग कमेंट्री के दौरान अपने ही रंग में नजर आए और बार-बार जडेजा को मांजरेकर का फेवरेट खिलाड़ी पुकार रहे थे। पहली बार ऐसा कहने पर मांजरेकर ने कुछ नहीं कहा लेकिन जब दोबारा सहवाग ने तंज कसते हुए जडेजा को उनका फेवरेट खिलाड़ी बताया तब मांजरेकर ने उनसे इसके पीछे का कारण पूछा।

Trending

इस पर सहवाग ने उन्हें वर्ल्ड कप 2019 के दौरान मांजरेकर और जडेजा के बीच हुए टि्वटर वॉर की याद दिलाई। जिसपर मांजरेकर ने कहा, 'जडेजा टेस्ट क्रिकेट खेलने के हकदार हैं लेकिन मैं वनडे क्रिकेट में उन्हें खिलाने के पक्ष में अब भी नहीं हूं। आप पिछले 22 वनडे मैचों में उनका परफॉर्मेंस देख लीजिए उनके विकेट भी सिर्फ 18 ही हैं और बैटिंग में भी उनका कुछ खास योगदान नहीं रहा है।'

बता दें कि  2019 विश्व कप के दौरान भी संजय मांजरेकर ने जडेजा की काफी आलोचना की थी और कहा था कि उनकी टीम में जगह नहीं बनती है। जडेजा ने मांजरेकर को जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा था कि, 'आपने जितने मैच खेले हैं, उससे दोगुने मैंने खेले हैं और अब भी खेल रहा हूं। लोगों का सम्मान करना सीखिए जिन्होंने कुछ हासिल किया है।'

Advertisement

Advertisement