Advertisement
Advertisement
Advertisement

किसी भी तरह पहले ओवर को जल्दी खत्म करना चाहते थे गेल

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल पहले ओवर में डर रहे थे। 57 गेंदों में 117 रन बनाने वाले गेल किसी भी तरपहले ओवर को जल्दी खत्म करना चाहते थे।

Advertisement
gayle
gayle ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 07, 2015 • 01:33 PM

बेंगलुरु, 07 मई (CRICKETNMORE) । रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल पहले ओवर में डर रहे थे। 57 गेंदों में 117 रन बनाने वाले गेल किसी भी तरपहले ओवर को जल्दी खत्म करना चाहते थे। गेल ने उस ओवर में सिर्फ एक रन ही बनाया। मैच के बाद इस बात का खुलासा करते हुए गेल ने कहा, "मैं पहले ओवर में संदीप की गेंदों को संभलकर खेलना चाहता था। इसके लिए मैंने पहले से ही प्लानिंग कर ली थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 07, 2015 • 01:33 PM

मुझे डर था कि जल्दीबाजी में कोई गलती न हो जाए। संदीप ने पिछले सीजन में मेरे खिलाफ काफी अच्छी बॉलिंग की थी। वह अपफ्रंट पर काफी अच्छी बॉलिंग करता है। उसकी बॉल भी काफी स्विंग होती है। मैं बस पहला ओवर किसी भी तरह जल्द खत्म करना चाहता था। मैंने दूसरे ओवर में जैसे ही पहली बाउंड्री लगाई, फिर मेरा लय वापस आ गया और मैं फ्री होकर खेलने लगा।"

Trending


गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं, बावजूद इसके उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की तारीफ की। गेल ने कहा, "डेथ ओवर्स में पंजाब के गेंदबाजों ने काफी अच्छी बॉलिंग की। एक समय हमारा स्कोर 250 रन के पार जाता दिख रहा था, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में अच्छी यॉर्कर गेंदें फेंकी। बॉल भी स्विंग कराई।

इस कारण हमारा स्कोर रुक गया। इसके लिए पंजाब के गेंदबाजों की तारीफ जरूर करनी चाहिए।"पंजाब के खिलाफ गेल ने 46 गेंदों में शतक बनाया और 117 रनों की पारी में 7 चौके व 12 छक्के लगाए। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की, फिर एबी डिविलयर्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की।

गेल ने दूसरे ओवर से पंजाब के गेंदबाजों पर आक्रमण करना शुरू किया। मिचेल जॉनसन के उस ओवर में गेल ने 20 रन ठोके फिर संदीप के अगले ओवर में 22 रन ठोक दिए।
एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement