Advertisement
Advertisement
Advertisement

आंखों पर चश्मा और हाथों में ग्लव्स, ये है लेडी एमएस धोनी! Thala के अंदाज में ही उड़ाए हैं स्टंप्स; देखें VIDEO

द हंड्रेड टूर्नामेंट में महिला विकेटकीपर ने ऐसी स्पटिंग की कि अब क्रिकेट फैंस को एमएस धोनी की याद आ गई है।

Advertisement
आंखों पर चश्मा और हाथों में ग्लव्स, ये है लेडी एमएस धोनी! Thala के अंदाज में ही उड़ाए हैं स्टंप्स; द
आंखों पर चश्मा और हाथों में ग्लव्स, ये है लेडी एमएस धोनी! Thala के अंदाज में ही उड़ाए हैं स्टंप्स; द (Georgia Redmayne)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 28, 2024 • 05:10 PM

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की विकेटकीपिंग की चर्चाएं पूरी दुनियाभर में होती है। MS विकेट के पीछे करिश्मा करते हैं और मौका मिलते ही चंद सेकेंड में स्टंप के ऊपर रखे बेल्स उड़ा देते हैं। थाला वाला करिश्मा इंग्लैंड में खेली जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट (महिला) में भी देखने को मिला है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 28, 2024 • 05:10 PM

दरअसल, इस टूर्नामेंट का 5वां मुकाबला लंदन स्पिरिट और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच खेला गया था। इस मैच के दौरान लंदन स्पिरिट की विकेटकीपर जॉर्जिया रेडमायने (Georgia Redmayne) ने विकेट के पीछे कमाल किया। ये घटना बर्मिंघम फीनिक्स की इनिंग की 91वीं गेंद पर घटी।

Trending

मैदान पर सोफी डिवाइन बैटिंग कर रही थी, वहीं लंदन स्पिरिट के लिए यहां बॉलिंग सारा ग्लेन करने आई थीं। इस बॉल पर सोफी डिवाइन ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की थी और यहां पर ही वो फंस गई। डिवाइन पिच से आगे निकल गई थीं वहीं ऐसे में मौका देखकर विकेटीकपर जॉर्जिया ने तेजी से गेंद को लपका।

उन्हें पता था कि डिवाइन पिच से बाहर हैं, ऐसे में उन्होंने धोनी के अंदाज में गेंद को पकड़कर तुरंत विकेट पर दे मारा। उन्होंने माही के अंदाज में बल्लेबाज़ को आउट कर दिया था, यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस को ये वीडियो देखकर महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपिंग की याद आ गई है।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

बात करें अगर इस मुकाबले की तो बर्मिंघम फीनिक्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद लंदन स्पिरिट ने 100 बॉल की इनिंग में मैग लेनिंग की अर्धशतकीय पारी के दम पर 147 रन ठोक डाले। इसके जवाब में बर्मिंघम फीनिक्स की टीम के लिए कैप्टन एलिस पेरी (65) ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन उनकी टीम 100 बॉल पर सिर्फ 127 रन ही बना सकी और उन्होंने ये मैच  20 रनों से गंवा दिया।

Advertisement

Advertisement