Advertisement

Bumrah भाई के सामने कोई कुछ बोल सकता है क्या? 1 ओवर में ही चटका डाले हेड और मार्श के विकेट; देखें VIDEO

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श को एक ही ओवर में आउट करके बड़ा झटका दिया। ये दोनों ही खिलाड़ी सस्ते में आउट हुए।

Advertisement
Bumrah भाई के सामने कोई कुछ बोल सकता है क्या? 1 ओवर में ही चटका डाले हेड और मार्श के विकेट; देखें VI
Bumrah भाई के सामने कोई कुछ बोल सकता है क्या? 1 ओवर में ही चटका डाले हेड और मार्श के विकेट; देखें VI (Jasprit Bumrah)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 29, 2024 • 10:21 AM

Jasprit Bumrah Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है जहां चौथे दिन दूसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर कहर बनकर ऑस्ट्रेलियन बैटर्स पर बरसे। यहां उन्होंने गज़ब गेंदबाज़ी की और एक समय तो ऐसा भी आया जब उन्होंने विपक्षी टीम के सबसे इनफॉर्म बैटर ट्रेविस हेड (Travis Head) और अटैकिंग बैटर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को एक ही ओवर में आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 29, 2024 • 10:21 AM

जी हां, ऐसा ही हुआ। ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के 34वें ओवर में घटी। स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड मैदान पर बैटिंग करने आए थे, लेकिन यहां बुमराह ने उन्हें सेट होने का कोई मौका नहीं दिया। बुमराह ने हेड को राउंड द विकेट से एक सनसनाता बॉल डाला जिसे वो कंट्रोल ही नहीं कर पाए। उन्होंने जैसे-तैसे बॉल पर अपना बैट लगाया जिसके बाद वो सीधा मिड विकेट पर खड़े खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों में चली गई और ऐसे टीम इंडिया को बड़ा विकेट मिला।

Trending

जसप्रीत बुमराह यहां पर ही नहीं रुके। हेड का विकेट चटकाने के बाद इसी ओवर की आखिरी बॉल पर उन्होंने मिचेल मार्श को भी आईना दिखा दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर को ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन पर बैक ऑफ लेंथ बॉल डिलीवर की जिसका मार्श पर कोई जवाब नहीं था। वो यहां बेबस दिखे और अपने बैट का ऐज बॉल पर लगाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत को एक आसान कैच दे बैठे। इस तरह बुमराह ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट चटका डाले।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि इस सेशन में बुमराह ने टीम इंडिया के लिए एक या दो नहीं, बल्कि पूरे तीन शिकार किये। उन्होंने ट्रेविस हेड (1) और मिचेल मार्श (0) को आउट करने के अलावा एलेक्स कैरी (2) को भी सस्ते में आउट किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के यंग ओपनर सैम कोन्सटास (8) भी बुमराह के ही शिकार बने थे। इतना ही नहीं, बुमराह ने टीम इंडिया के लिए पहली इनिंग में भी 28.4 ओवर में 99 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे।

Advertisement

Advertisement