धोनी ()
10 दिसंबर, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। धर्मशाला में जहां श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में जहां धोनी ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत की लाज बचाई तो वहीं धोनी रिव्यू सिस्टम का भी नजारा देखने को मिला। लाइव स्कोर
आपको बता दें कि धोनी की 65 रन की बदौलत ही भारत की टीम 112 रन बनानें में सफल रही। धोनी ने अपनी संघर्षपूर्ण पारी में 10 चौके और 2 छक्के जमाए। धोनी आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इससे पहले जब बुमराह और धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैच के 33वें ओवर में सच्चिथ पथिराना की एक गेंद को बुमराह खेलने से चुक गए और गेंद पैड पर जा लगी जिसके बाद सच्चिथ पथिराना ने एल्बी डब्लू की अपील की जिसे अंपायर स्वीकार करते हुए आउट करार दे दिया।