Advertisement
Advertisement
Advertisement

गुम-सुम और मायूस चेहरा! RCB की हार से टूट गए विराट कोहली; ये VIDEO आपका भी तोड़ देगा दिल

IPL 2024: विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सामने आया है जो कि RCB फैंस का दिल तोड़ देगा।

Advertisement
गुम-सुम और मायूस चेहरा! RCB की हार से टूट गए विराट कोहली; ये VIDEO आपका भी तोड़ देगा दिल
गुम-सुम और मायूस चेहरा! RCB की हार से टूट गए विराट कोहली; ये VIDEO आपका भी तोड़ देगा दिल (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 03, 2024 • 05:28 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 में अपने शुरुआती चार मैचों में से तीन मैच हार चुकी है। आलम ये है कि RCB ने अपने घर यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दो मैच खेले और दोनों में ही हार का मुंह देखा। फैंस बेंगलुरु टीम के प्रदर्शन से बेहद दुखी हैं और इसी बीच अब विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सामने आया है जो कि RCB फैंस का दिल तोड़ देगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 03, 2024 • 05:28 PM

गुम-सुम मायूस दिखे विराट

Trending

विराट कोहली का ये वीडियो आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी को घर पर 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में जब मैच के बाद टीम मीटिंग हुई तब विराट कोहली गुम-सुम बैठे नज़र आए। विराट के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी और वो काफी दुखी भी दिखे।

विराट कोहली इतना दुखी काफी कम ही मौके पर देखने को मिले हैं। वो एक जोशीले खिलाड़ी हैं और पूरी टीम में ऊर्जा बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में विराट कोहली का टूर्नामेंट के शुरू में ही यूं मायूस हो जाना टीम के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। यही वजह है अब आरसीबी मैनेजमेंट को अपने प्लेइंग कॉम्बिनेशन पर एक बार फिर विचार करना होगा और ये समझना होगा कि आखिर मैदान पर उनका बेस्ट इलेवन क्या होगा जो उन्हें जीत की पटरी पर वापस ला सके।

पॉइंट्स टेबल पर आरसीबी का हाल

आपको बता दें आईपीएल 2024 में 15 मैच खेले जा चुके हैं जिसके बाद पॉइंट्स टेबल पर आरसीबी 4 मैचों में से तीन मैच हारने के बाद नवें पायदान पर है। उनसे नीचे सिर्फ एक ही टीम है जो कि मुंबई इंडियंस हैं। उन्होंने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों ही मैच में हार का सामना किया है।

Also Read: Live Score

टेबल के टॉप पर फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिन्होंने 3 मैचों में से 3 मैच जीते हैं। वहीं केकेआर दूसरे, चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे पायदान पर बनी हुई है।

Advertisement

Advertisement