Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 153kph की स्पीड से उमरान ने फेंका बॉल, यॉर्कर देख बल्लेबाज़ और कोच दोनों के उड़ गए होश

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के गन गेंदबाज़ उमरान मलिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट हासिल किए हैं।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: 153kph की स्पीड से उमरान ने फेंका बॉल, यॉर्कर देख बल्लेबाज़ और कोच दोनों के
Cricket Image for VIDEO: 153kph की स्पीड से उमरान ने फेंका बॉल, यॉर्कर देख बल्लेबाज़ और कोच दोनों के (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 28, 2022 • 01:20 AM

GT vs SRH: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने भले ही सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया हो, लेकिन इस मैच में SRH के गन गेंदबाज़ उमरान मलिक GT के बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूटे थे। 22 साल के उमरान मलिक ने अपने कोटे के 4 ओवर में 25 रन खर्चते हुए 5 विकेट हासिल किए। इसी बीच उमरान ने गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा का विकेट भी चटकाया। जिस गेंद पर साहा आउट हुए वह एक यॉर्कर गेंद थी, जिस पर सनराइजर्स के बॉलिंग कोच डेल स्टेन का ऐसा रिएक्शन भी कैमरे में कैद हुआ और अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 28, 2022 • 01:20 AM

इस मैच में ऋद्धिमान साहा ने 38 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रनों की शानदारी पारी खेली, लेकिन इसके बाद यंग गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपनी घातक यॉर्कर के दम पर साहा को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। गुजरात टाइटंस के लिए साहा का विकेट उनकी पारी का दूसरा झटका था, जो कि टीम पर काफी भारी साबित हो सकता था क्योंकि साहा मैदान पर पूरी तरह से सेट हो चुके थे।

Trending

ये घटना गुजरात टाइटंस की पारी के 14वें ओवर की है। साहा दूसरी गेंद पर स्ट्राइक एंड पर पहुंचे थे जिसके बाद उमरान ने उन्हें इसी गेंद पर सरप्राइज करके रख दिया है। उमरान ने अपनी गति का पूरा फायदा उठाया और साहा के सामने लगभग 153 Kmph की स्पीड से यॉर्कर गेंद डिलीवर की। इस गेंद का साहा के पास कोई जवाब नहीं था, जिस वज़ह से वह शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। उमरान की इस यॉर्कर को देख साउथ अफ्रीका के पूर्व गन गेंदबाज़ डेल स्टेन भी काफी हैरत में नज़र आए, जिसके दौरान वह ताली बजाते हुए कैमरे में कैद हो गए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि इस मैच में गुजरात टाइटंस ने अपने पांच विकेट गंवाए थे, जो कि सभी उमरान मलिक के खाते में ही गए। यानि इस मुकाबले में सनराइजर्स के लिए एकलौते सफल गेंदबाज़ केवल उमरान मलिक ही साबित हुए। इस युवा खिलाड़ी ने मैच के दौरान शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिमन मनोहर और ऋद्धिमान साहा का विकेट हासिल किया। हालांकि उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद हैदराबाद की टीम यह मैच जीतने मे नाकामियाब रही।

Advertisement

Advertisement