Advertisement
Advertisement
Advertisement

कप्तान बैली भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ से काफी खुश

कप्तान बैली भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ से काफी खुशस्रोत: HS-Delhi      तारीख: 02 Jun 2014 20:19:14 नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.) । किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जार्ज बैली ने टीम के भारतीय खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से काफी

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:10 AM

कप्तान बैली भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ से काफी खुशस्रोत: HS-Delhi      तारीख: 02 Jun 2014 20:19:14
नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.) । किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जार्ज बैली ने टीम के भारतीय खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से काफी प्रभावित हुए है उन्होंने टीम के कोच और साथी खिलाड़ीयों की जमकर तारीफ की। बैली रविवार को संपन्न आईपीएल के सातवें टूर्नामेंट में टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। वर्ष 2008 में आईपीएल की शुरूआत के बाद पंजाब ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई लेकिन टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शिकस्त के साथ उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा। बैली ने इस दौरान रिद्धिमान साहा, सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा, कोच संजय बांगड़, क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर और युवा आलराउंडर अक्षर पटेल के योगदान का जिक्र किया।
कोच बांगड़ के बारे में बैली ने कहा, ‘‘किंग्स इलेवन के बारे में आप जो भी देखते हैं और जो आपको पसंद है वह संजय बांगड़ से शुरू होता है। उन्हें भारतीय खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों के प्रबंधन में भी शानदार भूमिका निभाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘खेल के बारे में उनकी जानकारी बेहतरीन है और उन्हें युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता है। उन्होंने जिस तरह विदेशी खिलाड़ियों को प्रबंधन किया वह शानदार है। उन्हें जो डावेस और श्रीधर से अच्छा सहयोग मिला लेकिन निश्चित तौर पर वह उच्च स्तरीय कोच हैं। मैं उनसे काफी प्रभावित हूं। उनके साथ काम करना काफी अच्छा रहा।’’
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:10 AM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement