आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत-इंग्लैंड की संयुक्त प्लेइंग इलेवन, इन 2 खिलाड़ियों को नहीं दी जगह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और इंग्लैंड की संयुक्त प्लेइंग इलेवन चुनी है, हाल में खत्म हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के आधार पर। सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा को उन्होंने टीम में नहीं चुना है। कृष्णा ने सीरीज में 14…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और इंग्लैंड की संयुक्त प्लेइंग इलेवन चुनी है, हाल में खत्म हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के आधार पर। सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा को उन्होंने टीम में नहीं चुना है। कृष्णा ने सीरीज में 14 विकेट लिए थे वहीं सुंदर ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अहम योगदान दिया था।
उन्होंने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर चुना है। दोनों ने ही भारत के लिए सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। नंबर 3 पर जो रूट औऱ नंबर 4 पर शुभमन गिल को रखा है। गिल ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, वहीं गिल दूसरे नंबर पर थे।
विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को चुना है और नंबर 6 पर हैरी ब्रूक को रखा है। ब्रूक इंग्लैंड की तरफ से प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे।
ऑलराउंडर के तौर पर बेन स्टोक्स औऱ रविद्र जडेजा को जगह दी है। वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और जोश टंग को रखा है।
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई भारत-इंग्लैंड की संयुक्त प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, जो रूट, शुभमन गिल,ऋषभ पंत, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और जोश टंग।
PHOTO SOURCE: Aakash Chpora Youtube Channel