न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लगा तीसरा झटका, दिग्गज बल्लेबाज भी जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुआ बाहर
जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार (7 अगस्त) से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैस से पहले न्यूजीलैंड को एक और झटका लगा है। नियमित कप्तान टॉम लैथम कंधे की चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। कंधे की चोट के कारण…
जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार (7 अगस्त) से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैस से पहले न्यूजीलैंड को एक और झटका लगा है। नियमित कप्तान टॉम लैथम कंधे की चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। कंधे की चोट के कारण वह पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेले थे औऱ उनकी जगह मिचेल सैंटनर ने टीम की कमान संभाली थी।
सैंटनर दूसरे टेस्ट मैच में भी कीवी टीम की कमान संभालेंगे।
ऑकलैंड के बल्लेबाज बेवन जैकब्स को उनके फील्डिंग औऱ बल्लेबाजी कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। 23 साल के जैकब्स जोहान्सबर्ग में क्लब क्रिकेट खेल रहे थे और जिसके चलते वह जल्द से जल्द बुलावायो पहुंचने में सक्षम थे।
बता दें कि दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को दो झटके और लगे थे, टीम के तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के औऱ नाथन स्मिथ चोटिल होकर पहले ही बाहर हो चुके हैं।
गौरतलब है कि दो मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल 1-0 से आगे है।