बाबर आजम ने 10 पारियों में ठोके 837 रन, तोड़ा रनमशीन विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने रविवार (21 अगस्त) को नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। आजम ने 125 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 91 रनों की पारी खेली।
पिछली 10 वनडे पारियों में आजम ने नौंवी बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। आजम ने पिछली 10 पारियों में 93 की औसत से 837 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने चार शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं।
आजम के वनडे करियर की यह 90वीं पारी थी। वह पहली 90 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के आगे निकल गए हैं। कोहली ने पहली 90 पारियों में 3899 रन बनाए थे, वहीं आजम ने 90 पारियों में 4664 रन बनाए हैं।
Remarkable consistency!#Cricket #NEDvPAK #Pakistan #AsiaCup pic.twitter.com/JMNQlqerfG
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 21, 2022
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi