Asia Cup Qualifier 2022: हॉन्ग-कॉन्ग ने रोमांचक मुकाबले में सिंगापुर को 8 रन से हराया
हॉन्ग-कॉन्ग ने शनिवार (20 अगस्त) को अल अमीरत क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशिया कप 2022 क्वीलीफायर के पहले मुकाबले में सिंगापुर को 8 रन से हरा दिया। हॉन्ग-कॉन्ग के 148 रनों के जवाब में सिंगापुर की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉन्ग-कॉन्ग की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। किनचित शाह ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली। इसके अलावा हरनून अरशद ने नाबाद 27 रन और यासिम मुर्ताजा ने 26 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी में हॉन्ग कॉन्ग के लिए एहसान खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद ग़ज़नफ़ारी ने दो विकेट और किनचित शाह ने एक विकेट हासिल किया।
बता दें कि क्वालीफायर जीतने वाली टीम 27 अगस्त से यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 में क्वीलीफाई करेगी।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi