बांग्लादेश ने ICC Women's World Cup 2025 की लिए टीम की घोषणा की, 17 साल की खिलाड़ी को जगह
बांग्लादेश ने आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की टीम में अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज रुबिया हैदर झेलिक को जगह मिली है। ऑफ स्पिनर निशिता अख्तर…
बांग्लादेश ने आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की टीम में अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज रुबिया हैदर झेलिक को जगह मिली है। ऑफ स्पिनर निशिता अख्तर निशि और टॉप ऑर्डर की बैटर सुमैया अख्तर को अंतिम टीम में शामिल किया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने दिलारा अख्तर डोला, जन्नतुल फिरदौस सुमोना और इश्मा तंजीम की जगह ली है।
रुबिया बांग्लादेश के लिए टी-20 इंटरनेशनल खेल चुकी है, लेकिन वनडे डेब्यू बाकी है।
टीम की सबसे युवा खिलाड़ी 17 साल की निशिता हैं, जिन्होंने 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वहीं सुमैया ने पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना एकमात्र वनडे मैच खेला था।
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए बांग्लादेश टीम
निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर (उप-कप्तान), फरजाना हक, रुब्या हैदर झेलिक, शर्मिन अख्तर सुप्ता, शोभना मोस्तरी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, राबेया खान, मारुफा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिस्ना, शंजीदा अख्तर माघला, निशिता अख्तर निशि, सुमैया अख्तर।