वेस्टइंडीज के Johnson Charles ने रचा इतिहास, क्रिस गेल की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
सेंट लुसिया किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने रविवार (24 अगस्त) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में 37 गेंदों में 47 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़े।
…
सेंट लुसिया किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने रविवार (24 अगस्त) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में 37 गेंदों में 47 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़े।
अपनी इस पारी के दौरान चार्ल्स ने टी-20 क्रिकेट में अपने 400 छक्के पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वेस्टइंडीज के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन ने ही यह कारनामा किया था।
चार्ल्स के अब टी-20 फॉर्मेट में 309 मैच की 302 पारियों में 400 छक्के हो गए हैं।
maximums for Johnson Charles #beinspired #kiteyenspiwew #Ansanmnouplifò #CPL25 #UTCGBFL pic.twitter.com/7QRmf21Hhj
— Saint Lucia Kings (@SaintLuciaKings) August 24, 2025
गौरतलब है कि इस मुकाबले में नाइट राइडर्स ने किंग्स को 18 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इसके जवाब मे किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट गवाकर 165 रन तक ही पहुंच सके।