Asia Cup: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, लिटन दास बाहर, टीम में हुए यह चार बदलाब
एशिया कप 2025 का 16वां और सुपर-4 का चौथा मुकाबला बुधवार (24 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश के रेगुलर कप्तान लिटन दास चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं, इसलिए स्टैंड-इन कैप्टन जाकिर अली ने टॉस जीतकर पहले…
एशिया कप 2025 का 16वां और सुपर-4 का चौथा मुकाबला बुधवार (24 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश के रेगुलर कप्तान लिटन दास चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं, इसलिए स्टैंड-इन कैप्टन जाकिर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि जो भी टीम यहां जीत हासिल करेगी, वह फाइनल में जगह बनाने के और करीब पहुंच जाएगी। खास बात यह है कि भारत और बांग्लादेश पहली बार इस टूर्नामेंट में आमने-सामने हो रहे हैं। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, बांग्लादेश ने पिछले मैच में खेली अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेशः सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।