Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाकर रचा इतिहास, रोहित शर्मा के कप्तानी महारिकॉर्ड की बराबरी की
भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रन से हरा दिया। सुपर राउंड में लगातार दूसरी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बना ली है।
पहले…
भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रन से हरा दिया। सुपर राउंड में लगातार दूसरी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जिसके जवाब में बांगंलादेश की टीम 19,3 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम खास रिक़ॉर्ड दर्ज हो गया। बतौर कप्तान 27 टी-20 इंटनेशनल मैच के बाद सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में वह संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार की कप्तानी में इस फॉर्मेट में यह भारत की 23वीं जीत है और इस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी की है।
Most Wins after 27 T20Is as Captain
23: Suryakumar Yadav
23: Rohit Sharma
23: Mitchell Marsh
23: Sarfaraz Ahmed— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) September 24, 2025
इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग में कमाल करते हुए शानदार तरीके से बांग्लादेशी कप्तान को रनआउट किया, हालांकि वह बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे।