ब्रेंडन टेलर ने 20 रन की धीमी पारी खेलकर भी रचा इतिहास, खास रिकॉर्ड बनाने वाले अपने देश के तीसरे क्रिकेटर बने
जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने रविवार (31 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे और आखिरी वनडे मैच में 37 गेंदों मे 20 रन की पारी खेली, जिसमें वह एक भी बाउंड्री नहीं जड़ पाए। टेलर ने अपनी इस धीमी पारी के दौरान एक खास…
जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने रविवार (31 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे और आखिरी वनडे मैच में 37 गेंदों मे 20 रन की पारी खेली, जिसमें वह एक भी बाउंड्री नहीं जड़ पाए। टेलर ने अपनी इस धीमी पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह जिम्बाब्वे के क्रिकेट इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 320 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। उनसे पहले यह कारनामा एंडी फ्लावर और ग्रांट फ्लावर ने ही किया था। एंडी के नाम 320 पारियों में 11580 रन और ग्रांट के नाम 10028 रन दर्ज हैं।
गौरतलब है कि करीब बैन के बाद करीब चार साल बाद इस फॉर्मेट में टेलर की वापसी अच्छी नहीं रही। हरारे में ही खेले गए सीरीज के पहले वनडे में टेलर 0 पर आउट हुए थे।
Brendan Taylor became the third Zimbabwean to complete 10,000 international runs
11,580 - Andy Flower (320 Inns)
10,028 - Grant Flower (337 Inns)
10,000* - Brendan Taylor (320 Inns)
9,543 - Hamilton Masakadza (350 Inns)
8,834 - Sean Williams (285 Inns) pic.twitter.com/F5AyEgh3OA— All Cricket Records (@Cric_records45) August 31, 2025
बता दें कि इस सीरीज के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 इंटनरेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी।