WATCH: संजू सैमसन की तूफानी फॉर्म जारी, KCL में ठोका लगातार चौथा पचास प्लस स्कोर
भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का शानदार फॉर्म जारी है। अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ रविवार (31 अगस्त) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए केरल क्रिकेट लीग 2025 के मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 83 रन…
भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का शानदार फॉर्म जारी है। अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ रविवार (31 अगस्त) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए केरल क्रिकेट लीग 2025 के मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 9 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
बता दें कि गए केरल क्रिकेट लीग 2025 में उन्होंने लगातार चौथा पचास प्लस स्कोर बनाया है। इससे पहले उन्होंने क्रमश: 121, 89 और 62 रन की पारी खेली थी।
एशिया कप 2025 के लिए सैमसन भारतीय टीम का हिस्सा है, हालांकि इसे लेकर संशय है कि वह अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी की शुरूआत करेंगे या नहीं। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर रह चुके हैं कि कप्तान सूर्यकुमार कुमार और हेड कोच गौतम गंभीर एशिया कप के लिए यूएई पहुंचकर तय करेंगे कि अभिषेके साथ सैमसन ओपनिंग करेंगे या उप-कप्तान शुभमन गिल।
NO LOOK SIX BY SANJU SAMSON..!!! pic.twitter.com/kY0RKn0KlP
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2025