मार्कस स्टोइनिस का दमदार प्रदर्शन गया बेकार,विल जैक्स औऱ नाथन सॉटर के दम पर ओवल इनविंसिबल्स बनी The Hundred 2025 चैंपियन
विल जैक्स की तूफानी पारी औऱ नाथन सॉटर की शानदार गेंदबाजी के दम पर ओवल इनविंसिबल्स ने रविवार (31 अगस्त) को लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स को 26 रन से हरारर द हंर्डेड 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ओवल की टीम…
विल जैक्स की तूफानी पारी औऱ नाथन सॉटर की शानदार गेंदबाजी के दम पर ओवल इनविंसिबल्स ने रविवार (31 अगस्त) को लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स को 26 रन से हरारर द हंर्डेड 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ओवल की टीम ने लगातार तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल की टीम ने निर्धारित 100 गेंद में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जिसमें जैक्स ने ओपनिंग करते हुए 41 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के जड़कर 72 रन की पारी खेली। वहीं जॉर्डन कॉक्स ने 28 गेंदों में 40 रन बनाए।
ट्रेंट के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट, रेहान अहमद औऱ डिलन पेनिंगटन ने 1-1 विकेट लिया।
इसके जवाब में ट्रेंट की टीम 8 विकेट गवाकर 142 रन ही बना सकी। जिसमें मार्कस स्टोइनिस ने 38 गेंदों में 64 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के जड़े। लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाद अपना योगदान नहीं दे पाया।
ओवल के लिए गेंदबाजी में कमाल करते हुए नाथन सॉटर ने 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा एडम जाम्पा, साकिब महमूद औऱ टॉम कुरेन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
THE HUNDRED 2025 CHAMPIONS.
— All Cricket Records (@Cric_records45) August 31, 2025
Women's – Northern Superchargers.
Men's – Oval Invincibles*.pic.twitter.com/gvqUK048Na