4,4,4,W- फिन एलेन ने 200 की स्ट्राईक रेट से की बल्लेबाज, फिर नसीम शाह ने ऐसे लिया बदला,देखें VIDEO
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज टीम को तूफानी शुरूआत देने के चक्कर में सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। एलेन ने 200 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी की और 6 गेंद में 12 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए पारी का पहला…
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज टीम को तूफानी शुरूआत देने के चक्कर में सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। एलेन ने 200 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी की और 6 गेंद में 12 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए पारी का पहला ओवर डालने आए तेज गेंदबाज नसीम शाह ने। एलेन ने नसीम के खिलाफ दूसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा।
ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ने के चक्कर में फिन एलेन एक्स्ट्रा कवर पर मोहम्मद नवाज को कैच थमा बैठे।
boundaries + a wicket - if this is the start, #NZvPAK promises to be a blockbuster!
Enjoy the Final with #CricketOnPrimehttps://t.co/dRNWMweE7h pic.twitter.com/h35uEtMIFw— prime video IN (@PrimeVideoIN) October 14, 2022