जिसे कहा था इंडिया का नंबर-1 यंग बैटर उसे ही गौतम गंभीर ने टीम से कर दिया ड्रॉप, अब वायरल हुआ पुराना VIDEO
श्रीलंका टूर के लिए इंडियन टीम का ऐलान हो चुका है। इंडिया की ओडीआई टीम में कई बदलाव किये गए हैं और इसी बीच विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। संजू के टीम से ड्रॉप होने के बाद फैंस पूरी तरह…
Advertisement
जिसे कहा था इंडिया का नंबर-1 यंग बैटर उसे ही गौतम गंभीर ने टीम से कर दिया ड्रॉप, अब वायरल हुआ पुराना
श्रीलंका टूर के लिए इंडियन टीम का ऐलान हो चुका है। इंडिया की ओडीआई टीम में कई बदलाव किये गए हैं और इसी बीच विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। संजू के टीम से ड्रॉप होने के बाद फैंस पूरी तरह भड़क गए हैं और उन्होंने टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उनका ही एक 4 साल पुराना ट्वीट और एक पुराना बयान याद दिलाया है।