शिखर धवन और शुभमन गिल के शानदार अर्धशतकों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (18 अगस्त) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले वनडे में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
जिम्बाब्वे के 189 रनों के जवाब में भारत ने 30.5 ओवरों में बिना कोई विकेट गवांए जीत हासिल कर ली। गिल ने 72 गेंदों में दस चौकों औऱ एक छक्के की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली। वहीं धवन ने 113 गेंदों में नाबाद 81 रन बनाए, जिसमें उन्होंने नौ चौके जड़े। दोनों ने पहले विकेट के लिए नाबाद 192 रन जोड़े।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 40.3 ओवरों में 189 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए गेंदबाजी में दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट हासिल किया।