IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के तीसरे टी-20 को लेकर आई बुरी खबर, रात 8 नहीं इतने बजे शुरू होगा मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार (2 अगस्त) को सेंट किट्स में खेला जाने वाले तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच की शुरूआत को 90 मिनट पीछे कर दिया गया है। पहले यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे शुरू होना था, लेकिन अब यह मैच 9.30 बजे शुरू होगा औ…
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार (2 अगस्त) को सेंट किट्स में खेला जाने वाले तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच की शुरूआत को 90 मिनट पीछे कर दिया गया है। पहले यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे शुरू होना था, लेकिन अब यह मैच 9.30 बजे शुरू होगा औ टॉस का समय रात 9 बजे रखा गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
बता दें कि पहला टी-20 मैच 29 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला गया था। वहां से खिलाड़ियों का सामान और किट आने में देरी हुई, जिसके चलते दूसरा टी-20 तय समय से तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ। तीसरे टी-20 से पहले खिलाड़ियों को आराम करने के लिए अतिरिक्त समय मिले, इसके चलते मैच की शुरूआत की समय को आगे बढ़ा दिया गया है।
सीडब्ल्यूआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, "मंगलवार 2 अगस्त को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले जाने वाले टी20 वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीसरे मैच के लिए स्थानीय समयानुसार (9:30 बजे भारत) दोपहर 12 बजे का निर्धारित किया गया है
तीसरे टी-20 बाद भारत और वेस्टइंडीज की टीम फ्लोरिडा रवाना होगी, जहां 6 औऱ 7 अगस्त को चौथा और पांचवां टी-20 मैच खेला जाएगा।