न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर जिमी नीशम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में तूफानी पारी खेली। नीशम ने 11 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली।
उनकी इस तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने 2.5 ओवर बाकी रहते हुए ही पांच विकेट से जीत हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 47.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल (57), डेवोन कॉनवे (56), कप्तान टॉम लैथम (69) और डेरिल मिचेल (63) ने अर्धशतक जड़े।
Strike after strike after strike! @JimmyNeesh just couldn't miss last night, literally. Boundaries galore in his 34, conjured up in just 11 balls!
— FanCode (@FanCode) August 22, 2022
Watch the New Zealand tour of West Indies LIVE, only on #FanCodehttps://t.co/prdAbTuAIc@windiescricket @BLACKCAPS#WIvNZ pic.twitter.com/z2z7lH9G4J