RCB ने बनाया अनोखा World Record, T20 लीग इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया की पहली टीम बनी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार (18 मई) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आऱसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 कन…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार (18 मई) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आऱसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 कन बनाए। चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 20 ओवर में 201 रन बनाने थे, लेकिन टीम 7 विकेट गवाकर 191 रनों तक ही पहुंच सकी।
आरसीबी के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में 16 छक्के जड़े। इसके साथ टीम आईपीएल 2024 में 150 छक्के पूरे हो गए हैं। आरसीबी टी-20 लीग इतिहास की पहली टीम बन गए गई है, जिसने एक सीजन में 150 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं। आरसीबी द्वारा इस सीजन 157 छक्के लग चुके हैं। दूसरे नंबर पर
सनराइजर्स हैदराबाद है, जिसके खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में कुल मिलाकर 146 छक्के जड़े हैं।