Rohit Sharma Fitness: खुशखबरी, नेट्स में बल्लेबाज़ी करते दिखे रोहित शर्मा, BCCI ने शेयर की तस्वीर
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला आज यानि शनिवार(06 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रोहित शर्मा फिट नज़र आ…
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला आज यानि शनिवार(06 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रोहित शर्मा फिट नज़र आ रहे हैं और खुद बीसीबीआई ने कप्तान की प्रैक्टिस करते हुए तस्वीर साझा की है।
बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर किया गया है, जिसमें रोहित शर्मा बैटिंग करते नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत कप्तान रोहित को बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए देख रहे हैं।
Rohit bats, Rishabh watches #TeamIndia | #WIvIND | @ImRo45 | @RishabhPant17 pic.twitter.com/1twNyIrvhF
— BCCI (@BCCI) August 5, 2022
बता दें कि इससे पहले सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अचानक ही रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा था। तीसरे मैच में रोहित सिर्फ 5 गेंद ही खेल सके थे, जिसके दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का जड़ते हुए 11 रन बनाए थे। इस घटना के बाद खुद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की पीठ में समस्या होने का खुलासा किया था। लेकिन अब रोहित एक बार फिर पूरी तरह से फिट नज़र आ रहे हैं।