रोहित शर्मा के पास पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका, 89 रन मारते ही तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 में अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले में रोहित के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित अगर इस मैच में 89 रन बना लेते हैं तो वह टूर्नामेंट के…
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 में अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले में रोहित के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित अगर इस मैच में 89 रन बना लेते हैं तो वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित ने अब तक 27 मैच की 26 पारियों में 883 रन बनाए हैं।
इस मामले में रोहित पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ेंगे। बता दें कि सचिन ने एशिया कप में 23 मैच की 21 पारियों में 971 रन बनाए हैं। भारत के लिए इस टूर्नामेंट में रनों के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम 766 रन दर्ज हैं।