Roshon Primus ने मोहम्मद आमिर को मारा मॉन्स्टर छक्का, फटी रह गई पाकिस्तानी गेंदबाज की आंखें; देखें VIDEO
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बीते बुधवार (16 अगस्त) को जमैका तैलवाह और सेंट लूसिया किंग्स के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसे जमैका की टीम ने 11 रनों से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच…
Advertisement
Roshon Primus ने मोहम्मद आमिर को मारा मॉन्स्टर छक्का, फटी रह गई पाकिस्तानी गेंदबाज की आंखें; देखें
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बीते बुधवार (16 अगस्त) को जमैका तैलवाह और सेंट लूसिया किंग्स के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसे जमैका की टीम ने 11 रनों से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच के दौरान जमैका के लिए ब्रैंडन किंग (81) और सेंट लूसिया किंग्स के लिए रॉस्टन चेस (53) ने तूफानी अर्धशतक जड़े, लेकिन इसके बावजूद सुर्खियां 28 वर्षीय ऑलराउंडर रोशन प्राइमस बटोर रहे हैं।