हाथों में चुंबक लेकर पैदा हुए हैं स्टीव स्मिथ, नहीं होता यकीन तो देखें VIDEO
Steve Smith Catch: इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने एक गजब का कैच लपका। स्मिथ लेग स्लिप पर खड़े थे और यहां उन्होंने कमाल की फुर्ती दिखाकर दाई ओर कूद लगाकर बॉल को लपक लिया। यह विकेट चेतेश्वर पुजारा का था। पुजारा 142 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुए।
…
Steve Smith Catch: इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने एक गजब का कैच लपका। स्मिथ लेग स्लिप पर खड़े थे और यहां उन्होंने कमाल की फुर्ती दिखाकर दाई ओर कूद लगाकर बॉल को लपक लिया। यह विकेट चेतेश्वर पुजारा का था। पुजारा 142 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुए।
स्मिथ के कैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि पैट कमिंस तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में स्टीव स्मिथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई कर रहे हैं। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से पीछे हैं, लेकिन इंदौर टेस्ट में उन्होंने पकड़ बना ली है। ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 76 रनों की जरूरत है।
— Jalaluddin Sarkar (Thackeray) (@JalaluddinSark8) March 2, 2023