3 स्टार क्रिकेटर जिनकी भारत की T20I टीम में वापसी होगी मुश्किल, एक ने ठोके हैं 2 शतक
भारतीय क्रिकेट टीम 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी। सिलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए नए चेहरों से भरी युवा टीम चुनी है, जिसकी अगुआई शुभमन गिल करेंगे। वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा
श्रेयस अय्यर
अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को भी सिलेक्टर्स ने इस सीरीज में मौका नहीं दिया। वह इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन शुरूआती दो मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। फिर बीसीसीआई ने उनका सैंट्रल कॉन्ट्रै्क्ट भी खत्म कर दिया
Trending
अय्यर मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल भी खेले और उसमें शानदार पारी खेली। इसके बाद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली। टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए आखिरी बार दिसंबर 2023 में खेला था।
केएल राहुल
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
केएल राहुल ने डेढ़ साल से ज्यादा समय से भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वह भारत के लिए आखिरी बार इस फॉर्मेट में 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। बता दे कि राहुल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं और उनके नाम दो शतक दर्ज हैं। उस लिस्ट में उनके आगे रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ही हैं।