Advertisement
Advertisement
Advertisement

australia vs england

जब 'ग्रेटर नोएडा जैसे' वाश आउट ने क्रिकेट खेलने का तरीका बदल दिया था...फिर एक नए फॉर्मेट का जन्म हुआ
Image Source: Twitter
Advertisement

जब 'ग्रेटर नोएडा जैसे' वाश आउट ने क्रिकेट खेलने का तरीका बदल दिया था...फिर एक नए फॉर्मेट का जन्म हुआ

By Charanpal Singh Sobti September 18, 2024 • 09:44 AM View: 347

The Birth Of The ODI Cricket: खराब ड्रेनेज इंतजाम और बारिश की बदौलत अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड ग्रेटर नोएडा टेस्ट पूरी तरह से धुल गया। अब 8 टेस्ट बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो चुके हैं। ऐसे टेस्ट को भला कौन किसी भी तरह की उपलब्धि कहेगा? इन्हीं में से एक टेस्ट है ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड 1970-71 की सीरीज का मेलबर्न टेस्ट और ये 'वाश-आउट' के बावजूद ख़ास है क्योंकि एक नया इतिहास बना और टेस्ट रद्द होने पर, दर्शकों के मनोरंजन के लिए, जो लिमिटेड ओवर मैच खेले और वही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत बन गया। क्या हुआ था तब कि ये वनडे खेलने का फैसला हुआ? 

इंग्लैंड की टीम 1970 में 6 टेस्ट की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई (जी हां, ये सच है कि सीरीज में 6 टेस्ट का प्रोग्राम था)। ऑस्ट्रेलिया के पास थी पिछले 12 साल से एशेज और इंग्लैंड की आखिरी एशेज जीत 1956 की जिम लेकर की रिकॉर्ड गेंदबाजी वाली सीरीज थी। स्पष्ट है कि इंग्लैंड के लिए एक ख़ास चुनौती थी ये सीरीज और अपने पिछले 12 टेस्ट बिना हार खेलने से, वे इस बार जोरदार दावेदार थे एशेज जीतने के। 

Advertisement

Related Cricket News on australia vs england