स्टीव स्मिथ और जो रूट, दोनों ही इस समय चल रही एशेज सीरीज़ में खेल रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट के शानदार बल्लेबाजों के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। रूट इस समय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं। वो सचिन से महज़ 2232 रन पीछे हैं, लेकिन कुछ फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या स्टीव स्मिथ जो रूट को पीछे छोड़ पाएंगे और अगर हां, तो उन्हें कितने रन और चाहिए।
तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब हम देते हैं और बताते हैं कि आखिर स्मिथ को रूट से आगे निकलने के लिए कितने रनों की दरकार है। दरअसल, अब तक स्मिथ ने 121 टेस्ट मैचों में 55.85 की औसत से 10,557 रन बनाए हैं, जिनमें 36 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, जो रूट ने 160 टेस्ट मैचों में 51.46 की औसत से 13,689 रन बनाए हैं, जिनमें 40 शतक और 66 अर्धशतक हैं।