Advertisement
Advertisement

Babar azam

Cricket Image for VIDEO: 'मैच हमारे हाथ में था लेकिन...', मुल्तान हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर
Babar Azam

'मैच हमारे हाथ में था लेकिन...', मुल्तान हार के बाद टूटे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम; देखें VIDEO

By Nishant Rawat December 13, 2022 • 14:25 PM View: 537

रावलपिंडी टेस्ट के बाद मेजबान पाकिस्तान को मुल्तान में भी हार का सामना करना पड़ा है। सोमवार को मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रनों से हरा दिया। यह पांच दिनों का खेल महज़ 4 दिनों में खत्म हुआ, ऐसे में अब सोशल मीडिया पर मेजबान टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने खुद सामने आकर घर पर सीरीज हार का कारण बताया है।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए बाबर आजम ने अपना दिल खोला। उन्होंने कहा, 'गेम हमारे हाथ में था, लेकिन हम ठीक तरह से फिनिश नहीं कर सके। बैक टू बैक क्रिकेट चल रही है और हमारे लिए थोड़ा बैड लक यह रहा कि हमारे जो मैन बॉलर्स (शाहिन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह) थे वो थोड़े अनफिट हो गए। हमें यह थोड़ा भारी पड़ा, लेकिन यह कोई एक्सक्यूज नहीं है। मेरे ख्याल से हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले।'

Related Cricket News on Babar azam