Advertisement
Advertisement

Iftikhar ahmed

पाक के खिलाफ मिली 238 रन की विशाल हार के बाद नेपाल के कप्तान रोहित का बड़ा बयान, कहा- बाबर-इफ्तिखार न
Image Source: Google

पाक के खिलाफ मिली 238 रन की विशाल हार के बाद नेपाल के कप्तान रोहित का बड़ा बयान, कहा- बाबर-इफ्तिखार ने हमसे मैच छीना

By Nitesh Pratap August 30, 2023 • 22:00 PM View: 911

एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान ने बाबर-इफ्तिखार के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से नेपाल को 238 रन से हरा दिया। इतनी बड़ी हार के बाद नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल (Rohit Paudel) का कहना है कि बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने हमसे मैच छीन लिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने आज शतकीय पारी खेली थी। 

मैच के बाद नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने कहा कि, "हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की, लेकिन दोनों सेट बल्लेबाजों ने मैच हमसे छीन लिया। हमने पहले भी बेहतर बल्लेबाजी की है और आज हम ऐसा नहीं कर पाए बीच के ओवरों में विकेट लेने वाली गेंदें नहीं थीं, लेकिन बाबर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसका श्रेय पाकिस्तान को जाता है। खेल से सीखते हुए हमें डेथ ओवरों में गेंदबाजी में सुधार करना होगा, एक ग्रुप के रूप में हमें बल्लेबाजी में आगे बढ़ना होगा।"

Related Cricket News on Iftikhar ahmed