Advertisement
Advertisement

Kl rahul

शमी ने रचा इतिहास, 5 विकेट झटककर तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
Image Source: Google

शमी ने रचा इतिहास, 5 विकेट झटककर तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

By Nitesh Pratap September 22, 2023 • 18:49 PM View: 857

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल लिए। उनकी इसी शानदार गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में 50 ओवरों में 276 के स्कोर पर ढेर हो गयी। अपनी इस शानदार गेंदबाजी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किये। शमी 2007 के बाद से भारत में वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।  इसके अलावा मोहाली के मैदान पर वो 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज है। वहीं उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 

इससे पहले वाले एशिया कप फाइनल में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए थे। ये ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है जब भारत के गेंदबाजों ने बैक-टू-बैक वनडे में फाइफ़र लिया है। सबसे पहले  निखिल चोपड़ा ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उसके अगले वनडे मैच में सुनील जोशी ने 6 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 21 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं आज मोहम्मद शमी ने 51 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। 

Related Cricket News on Kl rahul