Advertisement
Advertisement

Mitchell marsh

Cricket Image for रन आउट होकर दुख में डूबे पथुम निसांका, वायरल हुआ रिएक्शन; देखें VIDEO
Pathum Nissanka

रन आउट होकर दुख में डूबे पथुम निसांका, वायरल हुआ रिएक्शन; देखें VIDEO

By Nishant Rawat October 25, 2022 • 19:05 PM View: 629

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पर्थ में टी-20 वर्ल्ड कप का 19वां मुकाबला खेला जा रहा है, जहां एशिया कप विनर श्रीलंका ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद वह अनलकी तरीके से रन आउट हुए। रन आउट होने के बाद पथुम पूरी तरह दुख में डूबे नज़र आए और उनका रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया।

इस मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका ने 45 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के खिलाफ वह बड़े शॉट नहीं लगा पा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद सिंगल डबल के दम पर वह 40 रनों के निजी स्कोर तक पहुंच गए। पारी के 14वें ओवर में एश्टन एगर के खिलाफ निसांका ने बैकवर्ड पॉइंट पर कट शॉट खेला था जिसके बाद वह तेजी से एक रन चुराने के लिए भाग पड़े। इसी बीच मिचेल मार्श ने तेजी से गेंद को पकड़कर विकेटकीपर की तरफ थ्रो कर दिया। निसांका पूरी तरफ पिच के बीच खड़े थे और आउट होने के बाद दुखी नज़र आए।

Related Cricket News on Mitchell marsh