X close
X close

Ramiz raja

Cricket Image for Ramiz Raja On Pcb Najam Sethi Appointment
Ramiz Raja on PCB

'17 लोग मेरे ऑफिस में घुसे, सामान तक नहीं लेने दिया', रमीज राजा का यूट्यूब पर छलका दर्द

By Prabhat Sharma December 27, 2022 • 13:21 PM View: 1396

Ramiz Raja on PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कायापलट हो गई है। रमीज राजा (Ramiz Raja) को पीसीबी चीफ के पद से हटाकर नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया चेयरमैन बना दिया गया है। इस बीच रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वापसी कर ली है और फैंस से मुखातिब होते हुए उनका दर्द छलका है। फैंस के साथ बातचीत के दौरान रमीज राजा काफी ज्यादा इमोशनल नजर आए।

सुबह 9 बजे कर दिया हमला: रमीज राजा ने कहा ऐसा इन्होंने हमला किया क्रिकेट बोर्ड में आकर कि मुझे मेरा सामान भी नहीं लेने दिया गया। ये आए हैं सुबह 9 बजे 17 बंदे दनदनाते फिर रहे थे क्रिकेट बोर्ड में। ऐसा लगा कि कोई FIA का छापा पड़ गया है। मेरे खिलाफ इन्होंने अचानक से हमला किया। दरअसल इन लोगों का क्रिकेट में कोई इंटरेस्ट है ही नहीं। ये आते हैं बस चौगाहट के लिए आते हैं।

Related Cricket News on Ramiz raja