Advertisement
Advertisement

Retirement

स्टुअर्ट ब्रॉड ने गज़ब कर डाला, 146 साल के क्रिकेट इतिहास को बदल डाला
Image Source: Google

स्टुअर्ट ब्रॉड ने गज़ब कर डाला, 146 साल के क्रिकेट इतिहास को बदल डाला

By Shubham Yadav August 02, 2023 • 15:36 PM View: 652

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया पांचवां और आखिरी एशेज टेस्ट मैच स्टुअर्ट ब्रॉड के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था और इस मैच को जीतकर इंग्लिश टीम ने उन्हें शानदार विदाई दी। ब्रॉड ने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले ली थी लेकिन ये एशेज सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी ये शायद किसी ने भी नहीं सोचा था मगर उन्होंने इस सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।

अपने आखिरी टेस्ट में ब्रॉड ने 4 विकेट लिए और बल्ले से भी 15 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान वो एक ऐसा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गए जो 146 साल के टेस्ट इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया था। ब्रॉड ने अपने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी आखिरी गेंद पर बैटिंग करते हुए छक्का लगाया और जब उनके हाथ में गेंद थी तो उन्होंने आखिरी गेंद पर विकेट भी चटका दिया।

Related Cricket News on Retirement